गुरु पास रहे या दूर रहे नज़रों में समाये रहते हैं,
इतना तो बता दे कोई मुझे क्या कृपा इसी को कहते हैं ।
१. जीवन की घड़ियाँ छोटी हैं,दुनिया की मंजिल लम्बी है ,
छोड़ो गुरु पर जिम्मेदारी गुरु आप सम्हाले रहते हैं -- गुरु पास रहे -------
२. सुख में भी आप नज़र आते ,दुःख में भी धीरज बंधवाते ,
दुःख -सुख समझो एक समान गुरु याद दिलाते रहते हैं ----गुरु पास रहे---
३. जिस अंश के हम सब प्राणी हैं,उस अंश के हैं सारे प्राणी ,
माया में फंसकर भूल गए ,गुरु याद दिलाते रहते हैं---गुरु पास रहे या ------
इतना तो बता दे कोई मुझे क्या कृपा इसी को कहते हैं ।
१. जीवन की घड़ियाँ छोटी हैं,दुनिया की मंजिल लम्बी है ,
छोड़ो गुरु पर जिम्मेदारी गुरु आप सम्हाले रहते हैं -- गुरु पास रहे -------
२. सुख में भी आप नज़र आते ,दुःख में भी धीरज बंधवाते ,
दुःख -सुख समझो एक समान गुरु याद दिलाते रहते हैं ----गुरु पास रहे---
३. जिस अंश के हम सब प्राणी हैं,उस अंश के हैं सारे प्राणी ,
माया में फंसकर भूल गए ,गुरु याद दिलाते रहते हैं---गुरु पास रहे या ------
No comments:
Post a Comment