Monday, September 9, 2013
Thursday, September 5, 2013
bhajan
हरी नाम का दीवाना बन कर देखो ,कोई प्रेम का प्याला पी कर देखो …।
१. हुई दीवानी मीराबाई -हुई दीवानी मीराबाई
पाए कष्ट लाखों नहीं पछताई --२
विष से बन गया अमृत देखो -----।
२. शबरी के घर राम जी आये -शबरी के घर राम जी आये .
खाए बेर और बहुत सिहाये -२
कहा लक्ष्मण से चख कर देखो -----।
३ . इस भक्ति का नशा है छाया -इस भक्ति का नशा है छाया .
जो कोई पीये होए मतवाला -२
इस भक्ति के रस पी के देखो …। --
Tuesday, September 3, 2013
upasna
- पूजा के लिए स्थान पवित्र ,और स्वछ होना चाहिए . पूजा मूर्ति या चित्र के समक्ष करना चाहिए ।
- हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
- विष्णु जी को अक्षत नहीं चढाने चाहिये ।
- गणेश जी को तुलसी पत्र नहीं चढ़ाना चाहिए ।
- दुर्गा जी को दूर्वा नहीं चढ़ानी चाहिए ।
- शंकर जी को मदार का पुष्प चढ़ाना चाहिए ।
- बेल पत्र खंडित नहीं होना चाहिए .
- बेलपत्र ४० दिनों तक के पुराने भी चढ़ाएं जा सकते हैं ।
- कीड़ों के खाए हुए पुष्प नहीं चढाने चाहिए ।
- गणपति को दूर्वा और लाल पुष्प चढाने चाहिए ।
Subscribe to:
Posts (Atom)