अौघड़ वरदानी शिव जग विख्यात है ,झूठ नहीं बात है ये घूठ नहीं बात है -
--------------------------------------------------------------------------------
१. जंगल में घोर तप भस्मासुर ने किया,-
होकर प्रसन्न उसे फौरन दर्शन दिया --
कहा मांग वरदान कहे सकुचात है -झूठ नहीं बात है ये ----
२. भस्मासुर ने कहा जिसके सर कर धारण,
फौरन हो जाये भस्म पूरी इच्छा करूँ,
यही वर दीजे मुझे देखूं करामात है ,झूठ नहीं बात है ये-----
३. शिव ने वरदान दिया भस्मासुर खुश हुआ ,
गिरिजा को देखकर मोहित असुर हुआ,
शिव के साथ उसने किया शुरू उत्पात है ,झूठ नहीं बात है ये----
४. भागे ये भेद जान बाबा बम भोले नाथ,
दौड़ा है भस्मासुर शिव के सर धरन हाथ ,
आगे-आगे शिव पीछे पापी दौड़ा जात है ,झूठ नहीं बात है ये ---
५. शंकर की देख दशा दौड़ श्री सीतापति
मार्ग में आये बन करके पार्वती ,
कहा रुको कहाँ तुम दौड़े भागे जात हो,झूठ नहीं बात है ये ----
६. पहले धरो शीश हाथ नाच करो मेरे साथ ,
जैसे की नाचते है बाबा बम भोले नाथ ,
चलने को तैयार मैं काहे घबरात है ,झूठ नहीं बात है ये -----
७ भस्मासुर ने जैसे ही सर कर धरा,
फौरन हो गया भस्म देर न लगी जरा ,
चंचल प्रभु महिमा देख विश्व मुस्कुरात है,झूठ नहीं बात है ये ----
--------------------------------------------------------------------------------
१. जंगल में घोर तप भस्मासुर ने किया,-
होकर प्रसन्न उसे फौरन दर्शन दिया --
कहा मांग वरदान कहे सकुचात है -झूठ नहीं बात है ये ----
२. भस्मासुर ने कहा जिसके सर कर धारण,
फौरन हो जाये भस्म पूरी इच्छा करूँ,
यही वर दीजे मुझे देखूं करामात है ,झूठ नहीं बात है ये-----
३. शिव ने वरदान दिया भस्मासुर खुश हुआ ,
गिरिजा को देखकर मोहित असुर हुआ,
शिव के साथ उसने किया शुरू उत्पात है ,झूठ नहीं बात है ये----
४. भागे ये भेद जान बाबा बम भोले नाथ,
दौड़ा है भस्मासुर शिव के सर धरन हाथ ,
आगे-आगे शिव पीछे पापी दौड़ा जात है ,झूठ नहीं बात है ये ---
५. शंकर की देख दशा दौड़ श्री सीतापति
मार्ग में आये बन करके पार्वती ,
कहा रुको कहाँ तुम दौड़े भागे जात हो,झूठ नहीं बात है ये ----
६. पहले धरो शीश हाथ नाच करो मेरे साथ ,
जैसे की नाचते है बाबा बम भोले नाथ ,
चलने को तैयार मैं काहे घबरात है ,झूठ नहीं बात है ये -----
७ भस्मासुर ने जैसे ही सर कर धरा,
फौरन हो गया भस्म देर न लगी जरा ,
चंचल प्रभु महिमा देख विश्व मुस्कुरात है,झूठ नहीं बात है ये ----
No comments:
Post a Comment