तुलसी का पौधा जितना स्वाश्थ्य के लिए लाभदायी है उतना ही उसका ज्योतिष में भी महत्त्व है । तुलसी का पौधा २ रंगों का होता है ,श्यामा तुलसी और रामा तुलसी ,श्यामा तुलसी काले रंग में और रामा तुलसी हरे रंग में होती है ।
१. किसी भी शुभ कार्य के लिए जाते समय ,परीक्षा के लिए जाते समय तुलसी के पेड़ में थोडा दूध चढ़ा कर जाने से कार्य में सफलता प्राप्त होती है ।
२. शिवजी को प्रतिदिन एक तुलसी पत्र चढाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है । ऐसा शिव पुराण में लिखा है ।
३. तुलसी पत्र पर सेंदुर से राम नाम लिख कर माला बनाएं और इस माला को हनुमानजी को चढ़ाएं ,मनचाही सफलता प्राप्त होती है ।
४. प्रतिदिन पूजा के कलश में तुलसी पत्र डालें और इस जल से श्री विष्णु भगवन की पूजा करने के बाद जल को घर में छिडकने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं । साथ इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें ।
५ .तुलसी की मंजरी को फेंकना नहीं चाहिए ,मंजरी को बराबर मात्रा में गुड के साथ मिलाकर बच्चों को खिलने से याददाश्त बढती है ।
६. तुलसी की माला से कृष्ण उपासना की जाये तो मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
७. जिस घर में तुलसी का वृक्ष होता है वहां वास्तु दोष न के बराबर होता है ।
१. किसी भी शुभ कार्य के लिए जाते समय ,परीक्षा के लिए जाते समय तुलसी के पेड़ में थोडा दूध चढ़ा कर जाने से कार्य में सफलता प्राप्त होती है ।
२. शिवजी को प्रतिदिन एक तुलसी पत्र चढाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है । ऐसा शिव पुराण में लिखा है ।
३. तुलसी पत्र पर सेंदुर से राम नाम लिख कर माला बनाएं और इस माला को हनुमानजी को चढ़ाएं ,मनचाही सफलता प्राप्त होती है ।
४. प्रतिदिन पूजा के कलश में तुलसी पत्र डालें और इस जल से श्री विष्णु भगवन की पूजा करने के बाद जल को घर में छिडकने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं । साथ इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें ।
५ .तुलसी की मंजरी को फेंकना नहीं चाहिए ,मंजरी को बराबर मात्रा में गुड के साथ मिलाकर बच्चों को खिलने से याददाश्त बढती है ।
६. तुलसी की माला से कृष्ण उपासना की जाये तो मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
७. जिस घर में तुलसी का वृक्ष होता है वहां वास्तु दोष न के बराबर होता है ।
तुलसी जी के पौधे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पाकर अच्छा लगा....धन्यवाद
ReplyDeleteसफ़र है सुहाना...
http://ritesh.onetourist.in/2011/08/2.html
thanks a lot ...
ReplyDelete